अंधेरी जिंदगियों में लौटेगा उजाला, सिरसा में फ्री नेत्रजांच व ऑपरेशन कैंप कल से
- श्री रामहंस चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है फ्री आई कैंप का आयोजन
- र्स्व. श्री हंसराज चावला की 21वीं पुण्यतिथि को समर्पित है यह आई कैंप
चंद्रमोहन शर्मा। विलेज ईरा
सिरसा। पिछले 17 सालों से मानव सेवा में समर्पित श्री रामहंस चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा हर साल की तरह इस साल भी फ्री नेत्रजांच व ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। (Free-eye-check-up-and-operation-camp-from-tomorrow-at-Shri-Ramhans-Charitable-Trust-Sirsac) सिरसा के प्रख्यात समाजसेवी रहे र्स्व. श्री हंसराज चावला की 21वीं पुण्यतिथि को समर्पित इस कैंप का आयोजन सिरसा के हिसार रोड स्थित रेलवे पुल के नजदीक श्री रामहंस चैरीटेबल अस्पताल में किया जाएगा। श्री रामहंस चैरीटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सेवक अमीर चंद चावला ने बताया कि इस फ्री नेत्रजांच व ऑपरेशन कैंप की शुरुआत कल पावन महाशिवरात्री के अवसर पर 1 मार्च मंगलवार को होगी। 6 मार्च तक चलने वाले इस फ्री कैंप में मरीजों से कोई ओपीडी फीस नहीं ली जाएगी। शिविर में पाए गए सफेद मोतियाबिंद के रोगियों का भी फ्री ऑपरेशन किया जाएगा। कैंप के दौरान आंखों की अन्य बीमारियों का इलाज भी पूर्णतया नि:शुल्क किया जाएगा। कैंप में आने वाले मरीजों से लैंस, दवाओं व चिकित्सकों की फीस आदि किसी तरह का कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा। उन्होंने बताया कि कल से शुरु होने जा रहे इस फ्री नेत्रजांच व ऑपरेशन कैंप को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने आंखों की बीमारियों से पीड़ित मरीजों से अपील की है कि वे कल ज्यादा से ज्यादा श्री रामहंस चैरीटेबल अस्पताल पहुंचकर इस फ्री नेत्रजांच व ऑपरेशन कैंप का लाभ उठाएं। उल्लेखनीय है कि पिछले 17 सालों से मानव सेवा में समर्पित श्री रामहंस चैरीटेबल ट्रस्ट समाजसेवा में नए आयाम स्थापित किए हैं। श्री रामहंस चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर सिरसा शहर के अलावा गाँवों में भी फ्री स्वास्थ्य जांच कैंप लगाकर स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। ट्रस्ट द्वारा कई सालों से फ्री नेत्रजांच व ऑपरेशन कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें अब तक हजारों अंधेरी जिंदगियों में उजियारा लौटा है। नि:स्वार्थ समाजसेवा की ऐसी मिसाल शायद ही कहीं देखने को मिले।
गाँवों की धड़कन विलेज ईरा समाचार पत्र को पढ़ने के लिए जल्दी से लोगिन करें
विलेज ईरा के फेसबुक पेज को लाईक व फोलो करने के लिए नीचे दिए लिंक पर करें क्लिक
https://www.facebook.com/www.villageera.in/
विलेज ईरा के फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर करें ज्वाईन
https://www.facebook.com/groups/villageeeranews
विलेज ईरा से ट्विटर पर जुड़ें
https://twitter.com/VillageEra
विलेज ईरा के यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राईब करें
No comments