Breaking News

सिरसा : श्री रामहंस चैरिटेबल अस्पताल में उजाले का महायज्ञ शुरु

  • फ्री नेत्रजांच व ऑपरेशन कैंप में पहले दिन उमड़ी नेत्र रोगियों की भीड़  
  • श्री रामहंस  चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन अमीर चावला ने किया शुभारंभ
  • 6 मार्च तक की जाएगी मरीजों की नि:शुल्क जांच व ऑपरेशन 
  • सिरसा के प्रख्यात समाजसेवी र्स्व. श्री हंसराज चावला की 21वीं पुण्यतिथि को समर्पित है यह आई कैंप 




चंद्रमोहन शर्मा। विलेज ईरा 

सिरसा। पिछले 17 साल से मानव सेवा में समर्पित श्री रामहंस  चैरिटेबल अस्पताल में उजाले का महायज्ञ आज से शुरु हो गया। (free-eye-and-operation-camp-started-at-Shri-Ramhans-Charitable-Hospital-Sirsa) श्री रामहंस चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित फ्री नेत्रजांच व ऑपरेशन कैंप की शुरुआत सिरसा के हिसार रोड स्थित रेलवे पुल के नजदीक श्री रामहंस चैरिटेबल अस्पताल में ट्रस्ट के चेयरमैन अमीर चावला ने प्रख्यात समाजसेवी व अपने पिता र्स्व. श्री हंसराज चावला की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की। यह फ्री नेत्रजांच व ऑपरेशन कैंप र्स्व. श्री हंसराज चावला की 21वीं पुण्यतिथि को ही समर्पित है। पहले दिन जिला सिरसा के गाँवों व दूर-दराज से भारी तादात में उमड़े मरीजों ने इस फ्री नेत्र शिविर का लाभ उठाया। कैंप में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप दूबे व डॉ. विवेक गगनेजा सेवाएं दे रहे हैं। श्री रामहंस चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन अमीर चावला ने बताया कि 6 मार्च तक चलने वाले इस फ्री कैंप में मरीजों से कोई ओपीडी फीस नहीं ली जाएगी। शिविर में पाए गए सफेद मोतियाबिंद के रोगियों का भी फ्री ऑपरेशन किया जाएगा। कैंप के दौरान आंखों की अन्य बीमारियों का इलाज भी पूर्णतया नि:शुल्क किया जाएगा। कैंप में आने वाले मरीजों से लैंस, दवाओं व  चिकित्सकों की फीस आदि किसी तरह का कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों के रहने व खाने का प्रबंध भी ट्रस्ट द्वारा किया गया है। उन्होंने आंखों की बीमारियों से पीड़ित मरीजों से अपील की है कि वे कल श्री ज्यादा से ज्यादा रामहंस  चैरिटेबल अस्पताल पहुंचकर इस फ्री नेत्रजांच व ऑपरेशन कैंप का लाभ उठाएं। उल्लेखनीय है कि पिछले 17 सालों से मानव सेवा में समर्पित श्री रामहंस  चैरिटेबल ट्रस्ट ने विगत कई सालों से समाजसेवा में नए आयाम स्थापित किए हैं। श्री रामहंस चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर सिरसा शहर के अलावा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के कई गाँवों-शहरों में  अब तक 253 फ्री नेत्र जांच कैंप व फ्री स्वास्थ्य जांच कैंप लगाकर लाखों लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया है। ट्रस्ट द्वारा आयोजित फ्री नेत्रजांच व ऑपरेशन कैंपों में अब तक हजारों अंधेरी जिंदगियों में उजियारा लौटा है। फ्री नेत्रजांच व आप्रेशन कैंप के दौरान कृष्णा फौगाट, दलीप बाजेकां, कर्ण चावला,आरके मेहत्ता, सतीश फुटेला, बलवंत पूनियां, रामकिशन गोयल व अशोक मेहत्ता समेत श्री रामहंस चैरीटेबल अस्पताल के समस्त मेडिकल, पेरामेडिकल तथा स्टाफ ने सेवाएं दी। 

No comments

होम | गोपनीयता | साईट जानकारी | विज्ञापन रेट | आर्काईव | अस्वीकरण | हमारे साथ काम करें | हमारे बारे में | हमसे संपर्क करें |