Breaking News

भारतीय योग संस्थान की कुटिया जोन के तत्वाधान में संस्थान के संस्थापक श्रद्धेय प्रकाश लाल जी की 13 वीं पुण्य तिथि को स्मृति दिवस के रूप में अत्यंत धूमधाम से मनाया गया

कुरुक्षेत्र, विलेज ईरा ( ब्यूरो चीफ राजेश वर्मा) ।

आज भारतीय योग संस्थान की कुटिया जोन के तत्वाधान में संस्थान के संस्थापक श्रद्धेय प्रकाश लाल जी की 13 वीं पुण्य तिथि को स्मृति दिवस के रूप में अत्यंत धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के प्राचार्य श्री नारायण सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में सांख्य दर्शन व ऋषि भर्तिहरी जी के आप्त वाक्योँ को आधार बनाते हुए सभी उपस्थित साधकों को साधुवाद दिया तथा आह्वाहन किया कि स्वर्गीय प्रकाश लाल जी के सन्देश को घर घर तक पहुंचाएं । बहन उषा शर्मा ने स्व० प्रकाश लाल जी की जीवनी पर प्रकाश डाला । नीना महाजन व बिमल जी के मधुर भजनों ने सभी का मन मोह लिया । नाद योग की साधना करवाते हुए डॉ मनीश कुकरेजा व उनके शिष्यों माधव व गौरव ने बांसुरी वादन पर हे राम, वैष्णो जन तो, एक राधा एक मीरा, सत्यम शिवम सुंदरम, आजा तुझको पुकारे मेरे गीत रे व इक दिन बिक जायेगा माटी के मोल आदि द्वारा सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया । क्षेत्र प्रधान जितेंद्र तलवार, विपिन गुप्ता, आनन्द महाजन, अर्चना अरोड़ा, शीला,रोशनी, सविता शांति व निर्मला जी ने अपना सक्रिय योगदान देकर कार्यक्रम को सफ़ल बनाया । कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को शीर्षस्थ अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रमनक समापन प्रार्थना व शांति पाठ से हुआ।

No comments

होम | गोपनीयता | साईट जानकारी | विज्ञापन रेट | आर्काईव | अस्वीकरण | हमारे साथ काम करें | हमारे बारे में | हमसे संपर्क करें |