मुख्यमंत्री मनोहर लाल को किसने कहा पंजाबी विरोधी, आखिर कौन हैं ये नेता और क्या है इन आरोपों की असल वजह ?
संदीप कम्बोज। विलेज ईरा
हिसार। सर्वजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद किशोर चावला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पंजाबी विरोधी करार दिया है। (Who-called-Chief-Minister-Manohar-Lal-anti-Punjabi-who-arethese-leaders-after-all) चावला का आरोप है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल यदि पंजाबी विरोधी न होते तो बाढ़ में बुरी तरह से डूब चुके गाँव लोहारी राघो की सुध लेने गाँव में एक बार जरुर आते। गाँव लोहारी राघो पर मुख्यमंत्री समेत भाजपा सरकार के किसी भी नेता का ध्यान नहीं है। यदि होता तो लोहारी राघो आज इस तरह से पिछड़ेपन का शिकार न होता। मुख्यमंत्री यदि पंजाबी विरोधी न होते तो वे गाँव लोहारी राघो आज तहसील के साथ-साथ प्रदेश का एक विकसित गांव होता। नंद किशोर चावला ने सीएम मनोहर लाल को याद दिलवाते हुए कहा है कि उन्होंने पिछले दिनों नारनौंद हल्के का दौरा किया था। अपने अब तक के दौरे के दौरान वे दो बार गाँव खांडा, दो बार नारनौंद तथा एक-एकबार राखी गढ़ी और खेड़ी चौपटा आ चुके हैं लेकिन गाँव लोहारी राघो उन्हें एक बार भी दिखाई नहीं दिया क्योंकि यह पंजाबियों का गाँव है। चावला ने बताया कि गाँव लोहारी राघो ने भाजपा को वर्ष 2005 में भी नारनौंद हल्के में जीत दिलवाई थी जब पूरे हरियाणा में भाजपा के हाथ केवल दो सीटें लगी थी। लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल हल्का नारनौंद आने के बावजूद भी गाँव लोहारी राघो में आज तक पंजाबी समाज का धन्यवाद करने नहीं आए हैं।
चावला ने कहा कि वर्ष 2016 में 7 मई को नारनौंद रैली के दौरान तत्कालीन वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष गाँव लोहारी राघो की चार मांगें रखी गई थी जिन्हें मुख्यमंत्री महोदय ने मान लिया था लेकिन आज 6 साल बीतने के बाद इनमें से एक भी मांग पूरी नहीं हो पाई है। सीएम द्वारा की गई घोषणा के तहत लोहारी राघो सरकरी स्कूल में मैडिकल और नोन मैडिकल की क्लासें शुरू करने की पहली मांग थी जो कि आज तक शुरू नहीं की गई हैं। दूसरी मांग लोहारी राघो अनाज मंडी में शैड विस्तार की थी। अनाज मंडी का शैड विस्तार न होने के कारण हर वर्ष चार हजार किवंटल किसानों की गेहूं खराब हो रही है वह भी केवल एक घोषणा ही बनकर रह गई है। तीसरी मांग बुरी तरह से खस्ताहाल हो चुके डाटा-लोहारी राघो सड़क मार्ग की मुरम्मत की थी, वह भी आज तक पूरी नहीं हो पाई है। चौथी घोषणा में सीएम ने हिसार से जींद वाया मसुदपुर-लोहारी राघो-राखी गढ़ी रूट नं-4 को सड़क मार्ग से जोड़ने का वादा किया था लेकिन इस पर भी अभी तक कोई काम शुरु नहीं हो पाया है। चावला ने सीएम से मांग की है कि वे नारनौंद रैली में की गई इन चारों घोषणाओं को पूरा करें ताकि गाँव लोहारी राघो जैसे पिछड़े गाँव भी तरक्की कर सकें।
गाँव लोहारी राघो आकर बाढ़ पीड़ितों का दर्द जानें सीएम मनोहर लाल
चावला ने कहा कि पिछली सरकार में जितनी घोषणाएंं होती थी उस घोषणा को पूरा करना सरकार का काम होता था परन्तु खट्टर सरकार में सीएम घोषणाओं की फाइलें धूल फांक रही हैं। इसलिए मैं कहता हूं कि खट्टर काका पंजाबी समाज विरोधी है यदि पंजाबी समाज विरोधी ना होते तो सबसे पहले गांव लोहारी राघो को तहसील बनवाते और एक बार जरूर लोहारी राघो लोगों की सुध लेने जरूर आते जिससे पंजाबियों का मान सम्मान बढ़ता और खट्टर काका का भी कद ऊंचा होता और भविष्य में भी भाजपा को सत्ता में लाभ मिलता। उन्होंने सीएम मनोहर लाल से आग्रह किया है ैकि गाँव लोहारी राघो इन दिनों पूरी तरह से बाढ़ में डूबा है। यहाँ की हजारों एकड़ फसलें व सैकड़ों घर बाढ़ से बर्बाद हो चुके हैं। इसलिए वे स्वंय एक बार लोहारी राघो अवश्य पधारें तथा अपनी आंखों से हालात का जायजा लें और पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाएं।
यह भी पढ़ें
उठो, जागो हरियाणा पुलिस ! अब तोड़ डालो खनन माफियाओं और उनके आका सफेदपोशों की कमर
गाँवों की धड़कन विलेज ईरा समाचार पत्र को पढ़ने के लिए जल्दी से लोगिन करें
विलेज ईरा के फेसबुक पेज को लाईक व फोलो करने के लिए नीचे दिए लिंक पर करें क्लिक
https://www.facebook.com/www.villageera.in/
विलेज ईरा के फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर करें ज्वाईन
https://www.facebook.com/groups/villageeeranews
विलेज ईरा से ट्विटर पर जुड़ें
https://twitter.com/VillageEra
विलेज ईरा के यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राईब करें
No comments