बाबा ध्यानदास महाराज के पावन भन्डारे में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, गर्मी पर भारी पड़ी आस्था, हजारों श्रद्धालुओं ने उठाया लाभ
- प्यार व श्रद्धा की रोशनी से जगमगा उठा कुंड का जर्रा-जर्रा
- महामण्डलेश्वर रामेश्वरदास महाराज ने श्रद्धालुओं को अपने पावन अमृतमयी वचनों से किया मालामाल
टीआर. राहुल कुमार। विलेज ईरा
खोल/रेवाड़ी। धरा नाच रही थी तो अंबर भी झूम-झूम के कर रहा था खुशियों का इजहार। जहां तक नजर जा रही थी, चहुं ओर दिखाई दे रहा था देश के कोन-कोने से आए श्रद्धालुओं का हुजूम। (holy-Bhandara-of-Baba-Dhyandas-Maharaj-kund) श्रद्धा का समंदर इस कदर उमड़ा कि कुंड का जर्रा-जर्रा प्यार व श्रद्धा की रोशनी से जगमगा उठा। बाबा ध्यानदास आश्रम से लेकर पूरे कुंड में कोई ऐसी जगह नहीं थी जहां सर्वशक्तिमान परमपिता परमात्मा के आशिक दिखाई न दे रहे हों। मौका था कुंड स्थित बाबा ध्यानदास आश्रम में पावन विशाल भंडारे के पवित्र महाकुंभ का। इस पावन महा उत्सव के अवसर पर देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु गर्मी की परवाह न करते हुए पावन भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। महामण्डलेश्वर महन्त रामेश्वरदास जी महाराज ने समस्त श्रद्धालुओं को अपने पावन आशीर्वाद व पावन वचनों से लबरेज किया। कल मंदिर परिसर में हवन यज्ञ भी किया गया था। इस मौके पर गांव मनेठी की तरफ से महमण्डलेश्वर महन्त रामेश्वरदास जी महाराज का जोरदार स्वागत किया गया और चद्दर चढ़ाई। भन्डारे में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी जो देखते ही देखते श्रद्धा के अथाह समंदर में बदल गया। पवित्र भंडारे के अवसर पर श्रद्धालुओं को अपने अमृतमयी वचनों से मालामाल करते हुए पूज्य महन्त रामेश्वरदास जी महाराज ने फरमाया कि धर्म हमे तोड़ना नही बल्कि जोड़ना सिखाता है और धर्म की गंगा बहती रहनी चाहिए। पूज्य महन्त जी ने फरमाया कि हर इंसान को धर्म के प्रति रुचि रखनी चाहिए और ईश्वर की आराधना में लीन रहना चाहिए। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे धर्म की रक्षा के लिये सदा तैयार रहें और गौ माता की सेवा में जुटे रहे। उलेखनीय है कि महन्त रामेश्वरदास जी महाराज ने बाबा ध्यानदास आश्रम का बखूबी जीणोद्धार करवाया है और श्रद्धालुओं की इस आश्रम के प्रति आस्था बढ़ने लगी है। इस मौके पर भाजपा नेता डॉक्टर अरविन्द यादव,पूर्व सरपंच श्योताज सिंह,मुंशीराम मनेठी,खोल थाना प्रभारी कृष्ण मोर,चौकी प्रभारी धर्मपाल,डॉक्टर देवेंद्र,प्राचार्य रविन्द्र यादव,प्राचार्य विजय कुमार,तजेन्द्र यादव,डॉक्टर एचडी यादव,समाजसेवी विजय बेरियर,डॉक्टर जितेन्द्र बिल्लू,शेर सिंह मनेठी,अशोक जनरल,कृष्ण डीपी,सुरेश बाबू जी,अश्विनी यादव,ओर मास्टर शमशेर समेत देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र भंडारे का लाभ उठाया।
यह भी पढ़ें
उठो, जागो हरियाणा पुलिस ! अब तोड़ डालो खनन माफियाओं और उनके आका सफेदपोशों की कमर
गाँवों की धड़कन विलेज ईरा समाचार पत्र को पढ़ने के लिए जल्दी से लोगिन करें
विलेज ईरा के फेसबुक पेज को लाईक व फोलो करने के लिए नीचे दिए लिंक पर करें क्लिक
https://www.facebook.com/www.villageera.in/
विलेज ईरा के फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर करें ज्वाईन
https://www.facebook.com/groups/villageeeranews
विलेज ईरा से ट्विटर पर जुड़ें
https://twitter.com/VillageEra
विलेज ईरा के यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राईब करें
No comments