सीता देवी सदन पिहोवा में आयोजित हो रही श्रीमद् भागवत कथा में झूम उठे श्रद्धालुगण
पिहोवा, राजेश वर्मा।
18 सितंबर 2022 से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का सीता देवी सदन कैथल रोड पिहोवा में श्राद्ध पक्ष में आज दूसरा दिन था। पूज्य भागवताचार्य श्री मनीष शास्त्री (वत्स) जी द्वारा आज की कथा में भगवान शंकर द्वारा मां पार्वती को अमर कथा तथा वेदव्यास जी द्वारा शुकदेव जी को भागवत श्लोकों का महात्मय सुनाना , राजा परीक्षित को ऋषि शमी के पुत्र श्रृंगी दोबारा तक्षक नाग से 7 दिन में मृत्यु का श्राप और भागवत में 18000 श्लोक ,335 अध्याय व 12 स्कन्द के बारे में बताया गया।
भागवत आचार्य ने यह भी बताया कि किस प्रकार कुंती ने भगवान श्री कृष्ण से दुखों को मांगा ताकि सदैव उनको भगवान का स्मरण बना रहे व मोह से भ्रमित युधिस्टर को ज्ञान के लिए भीष्म पितामह के पास भेजकर चिंता मुक्त किया। श्रद्धालुओं ने झूम झूम कर भजनों का आनंद लिया भगवत नाम संकीर्तन से सारा वातावरण भव्य व मनमोहक हो गया।
No comments