Breaking News

हरि गुण गाओ , हरि गुण गाओ नेकी जग में कमाओ, और कभी ना भूलाओ बंदे ,प्रभु की मेहरबानियां, ईश्वर को भूलने से होगी परेशानियां :-- पूज्य भागवताचार्य श्री मनीष शास्त्री (वत्स)

पिहोवा , राजेश वर्मा।
श्रीमद् भागवत कथा का सीता देवी सदन कैथल रोड) पिहोवा में श्राद्ध पक्ष में आज पूर्णाहुति के अवसर पर बड़ी धूमधाम से भंडारे का आयोजन किया गया ।
 पूज्य भागवताचार्य श्री मनीष शास्त्री (वत्स) जी द्वारा आज की कथा में भगवान श्री कृष्ण का अपने मित्र सुदामा से मिलन, द्वारका का समुंदर में डूबना , भगवान के अपने धाम को जाना तथा परीक्षित को तक्षक नाग द्वारा काटना का वर्णन किया गया।
भागवत आचार्य जी के द्वारा व सीता सेवा सदन कमेटी के द्वारा सनातन सेवा समिति पिहोवा के सभी सदस्यों को मंच पर बुलाकर बालमुकुंद भगवान की छवि व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विकास चोपड़ा, विकी टंडन, राजीव वधावन, मन्नु पुरी , राजेश वर्मा व सुदर्शन तनेजा व अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे।
भागवत आचार्य के मुख से अमृतमय भजन "" हरि गुण गाओ ,
 हरि गुण गाओ,
 नेकी जग में कमाओ, 
और कभी ना भूलाओ बंदे , 
प्रभु की मेहरबानियां,
ईश्वर को भूलने से होगी परेशानियां .....""
भजन का श्रद्धालुओं ने झूम झूम कर आनंद लिया। भगवत नाम संकीर्तन से वातावरण भव्य व मनमोहक बना गया। 
इस अवसर पर सेवा सनातन समिति, पिहोवा के सभी सदस्य मौजूद थे।

No comments

होम | गोपनीयता | साईट जानकारी | विज्ञापन रेट | आर्काईव | अस्वीकरण | हमारे साथ काम करें | हमारे बारे में | हमसे संपर्क करें |