• विलेज ईरा परिवार से जुड़ने से पहले जान लें यह जरुरी नियम
    किसी भी गाँव/शहर का कोई भी शिक्षित युवा ''विलेज ईरा'' के साथ जुड़कर ग्रामीण विकास के इस महायज्ञ में आहुति डाल सकता है बशर्ते कि वह ''विलेज ईरा'' द्वारा तय किए गए सभी मानकों का पालन करता हो। गाँव/देहात में रहने वाले ग्रामीणों व आरटीआई की जानकारी रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।
    ''विलेज ईरा'' द्वारा पत्रकारिता के साथ-साथ भविष्य में गाँवों में अनेक तरह के अद्भुत व ऐतिहासिक अभियान भी चलाए जाने की तैयारी है जिससे गाँवों की देशभर में पहचान हो। ''विलेज ईरा'' का मुख्य मिशन गाँवों के विकास कार्यों में पूरी तरह से भ्रष्टाचार खत्म करना है। गाँवों में भ्रष्टाचार, पंचायती व शामलाती जमीन पर अवैध कब्जों से संबंधित समाचारों को प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा। गाँवों के विकास के लिए आया सारा पैसा गाँव पर ही खर्च हो न कि पंचायतियों के घरों, आंगन व पशुओं के बाड़ों में सरकारी संपत्ति का उपयोग हो। ''विलेज ईरा'' ऐसे भ्रष्टाचार का घोर विरोध करेगी। इसलिए ''विलेज ईरा'' से जुड़ने वाले साथी पूरी तरह से ईमानदार हों। लेश मात्र भी भ्रष्टाचारी न हों। यानि किसी भी तरह से सरकारी संपत्ति का या नियमों का दुरुपयोग न करते हों। उदाहरण के लिए जैसे कोई बीपीएल कार्ड बनाने के मानक पूरे नहीं करता है लेकिन उसने फर्जी तरीके से बीपीएल कार्ड बनवा रखा है। ''विलेज ईरा'' में ऐसे किसी भी सदस्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्योंकि ''विलेज ईरा'' का मुख्य मिशन ही गाँवों में इस तरह के फर्जीवाड़े को खत्म करना है।
    ''विलेज ईरा'' के साथ जुड़कर कार्य करने वाले पत्रकार अपने-अपने गाँवों व अपने कार्यक्षेत्र की ग्राम पंचायतों पर पैनी नजर रखेंगे। खासकर गाँवों में ग्राम पंचायतों द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों व गाँव में सरकारी योजनाओं के लाभपात्रों पर। फि र चाहे इसके लिए आरटीआई के तहत ही जानकारी क्यूं न लेनी पड़े।
    किसी भी सरकारी योजना का लाभ अपात्र लोग न उठाएं, ''विलेज ईरा'' इस पर भी गंभीरता से कार्य करेगी। हाँ, यदि कोई ऐसे गलत तरीके से किसी भी सरकारी योजना का लाभ ले रहा है तो वह उस योजना का लाभ लेना बंद करने के उपरांत ''विलेज ईरा'' परिवार का सदस्य बन सकता है। लेकिन ''विलेज ईरा'' परिवार से जुड़ने के उपरांत भी यदि कोई सज्जन किसी भी तरह के भ्रष्टाचार में या किसी सरकारी योजना का गलत तरीके से लाभ लेते हुए पाया जाएगा तो उसे बुरी तरह से बेईज्जत करके संस्था से निकाल दिया जाएगा।
    ''विलेज ईरा'' परिवार का कोई भी सदस्य किसी तरह के आपराधिक कार्यों मेंं संलिप्त न हो। थाने में उसके खिलाफ किसी तरह का कोई मुकदमा दर्ज न हो।
    ''विलेज ईरा'' में कार्य करने वाला कोई सदस्य नशेड़ी न हो, क्योंकि गाँवों में नशा विरोधी अभियान चलाना भी ''विलेज ईरा'' की प्राथमिकता रहेगी चाहे व तंबाकू पदार्थों के विरोध में हो या शराब,चरस, गांजे के। अब यदि हम स्वंय ही नशेड़ी होंगे तो दूसरों को क्या प्रेरणा देंगे।
    ''विलेज ईरा'' परिवार से जुड़ने के उपरांत कोई भी सज्जन ऐसा कोई समाचार/सूचना न भेजे जिसमें उसका कोई निजी स्वार्थ छिपा हो। जैसे कि अयोग्य तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की कोशिश या कुछ भी निजी हित साधने की कोशिश न करे। किसी भी तरह की झूठी व निराधार खबर को स्थान नहीं दिया जाएगा।
    ''विलेज ईरा'' का ध्येय गाँवों के विकास में सहयोग देना है। समाज को गाँवों का असल आईना दिखाना है।
    ''विलेज ईरा'' परिवार द्वारा समय-समय पर गाँवों में सफाई अभियान, रक्तदान कैंप, गाँव को हरा-भरा बनाने के लिए पौधारोपण अभियान, नशामुक्ति अभियान व ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता कैंप लगाए जाएंगे।
    ''विलेज ईरा'' परिवार से जुड़ने वाले पत्रकार साथी ईमानदार होने के साथ-साथ निडर भी हों। क्योंकि यह सच है कि जब-जब अच्छाई के लिए कदम उठे हैं, बुराई के नुमाईदों ने उसे रोकने की भरपूर कोशिश की है। जैसे हम गाँवों में गलत व फर्जी कार्यों के खिलाफ आवाज उठाएंगे या फर्जी तरीके से योजनाओं का लाभ ले रहे लोगों का भांडाफोड़ करके उन्हें उस लाभ से वंचित करवाएंगे तो वे किसी भी तरह के गलत इल्जाम लगाकर हमारे पत्रकार साथियों को परेशान व बदनाम करने का प्रयास कर सकते हैं। लेकिन घबराना नहीं है, हम मिल-जुलकर इसका भी कड़ा बंदोबस्त करेंगे।
    किसी भी तरह के राजनीतिक मंसूबे पूरे करने के ख्वाब रखने वाले व गाँवों में नेतागिरी चमकाने का मकसद रखने वाले भी ''विलेज ईरा'' से दूर ही रहें। क्योंकि ''विलेज ईरा'' कोई राजनीतिक मंच नहीं है। यह पत्रिका केवल और केवल समाज को गाँवों का असल आईना दिखाने के लिए ही शुरू की गई है।
    गाँवों की तरक्की के लिए सोचने वाले हर ईमानदार व गाँव के लिए समर्पित युवा व ग्रामीण का ''विलेज ईरा'' में स्वागत है। सभी साथियों के अनमोल सुझावों पर अमल किया जाएगा तथा गाँव के हित में उन्हें लागू करवाने के लिए आवाज उठाई जाएगी।

    नोट : ''विलेज ईरा'' का मुख्य मिशन लगभग यही है। जो भी नागरिक ''विलेज ईरा'' परिवार से जुड़ना चाहते हैं वे नीचे दिए गए आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारियाँ भरकर फार्म सब्मिट कर दें। फार्म सब्मिट करने से पहले आवेदनकर्ता की फोटो, हस्ताक्षर व एक फोटो आईडी वोटर कार्ड या आधार कार्ड अवश्य अपलोड कर देवें। अधुरा फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।


    विलेज ईरा से जुड़ने के लिए इस तरह भरें ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
    1. सबसे पहले जिस पद के लिए आप आवेदन कर रहे हैं, उसे सिलेक्ट कर देवें। जैसे कि कोई अपने गाँव का पत्रकार बनना चाहता है तो 'विलेज रिपोर्टर' को सिलेक्ट कर दें और कोई जिला स्तर पर पत्रकार बनना चाहता है तो 'डिस्ट्रिक्ट कोरसपोंडेंट' को सिलेक्ट कर दें।
    2. पिता/पति का नाम, माता का नाम, जन्म तारिख, लिंग, मोबाईल नंबर, ई-मेल, आपका पूरा पता, गाँव/कस्बे/शहर का नाम, वार्ड नंबर, खंड, तहसील, जिला, राज्य, देश व पिन कोड की सही-सही जानकारी भर दें।
    3. योग्यता में शैक्षणिक योग्यता, तकनीकि योग्यता यदि है तो, कंप्यूटर नॉलेज यदि है तो, हिंदी टाईपिंग नॉलेज यदि है तो, व्यवसाय, अनुभव यदि है तो, संस्था का नाम जहाँ आपने पूर्व में काम किया। किस पद पर और कितने साल तक काम किया ?
    4. सेल्फ डिक्लेयरेशन में दिए गए बिंदुओं को अच्छी तरह से पढ़ने के उपरांत उस पर पर टिक कर देवें।
    5. तत्पश्चात अपने सभी प्रमाण पत्रों को अपलोड करें। शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ-साथ एक 10 रूपए के स्टाम्प पेपर पर ब्यान हल्फनामा जो कि नोटरी द्वारा सत्यापित किया गया हो। इस ब्यान हल्फनामा का प्रारूप भी नीचे उपलब्ध करवाया गया है।
    6. अंत में अपना एक फोटो पहचान पत्र(आधार कार्ड या वोटर आईडी में से कोई एक), अपना फाईल फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने के उपरांत फार्म को सब्मिट कर देवें।

    ब्यान हल्फनामा का प्रारुप
    1. मैं.................... पुत्र श्री......................... पता..................................का स्थाई निवासी हूँ।
    2. यह कि मैं ''विलेज ईरा'' मासिक पत्रिका के साथ जुड़कर काम करना चाहता/चाहती हूँ।
    3. यह कि मेरे खिलाफ किसी भी पुलिस थाने में किसी तरह का कोई मुकदमा दर्ज नहीं है।
    4. यह कि मैं ''विलेज ईरा'' कार्यालय को अपने कार्य क्षेत्र के सभी समाचार/सूचनाएं समय पर भेजूंगा/भेजूंगी।
    5. यह कि मैं हर तरह के भ्रष्टाचार का घोर विरोधी हूँ। आज तक मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है और विश्वास दिलाता हूँ कि भविष्य में भी किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार व गड़बड़झाला नहीं करूंगा। अपना काम पूरी तरह से ईमानदारी के साथ करते हुए अपने गाँव, शहर, समाज व राष्टÑ के विकास में योगदान दूंगा।
    6. यह कि मैं ''विलेज ईरा'' द्वारा समय-समय पर गाँवों के विकास हेतू चलाए जाने वाले हर अभियान में हिस्सा लूंगा चाहे वह अभियान ग्रामीणों को जागरुक करने का हो या ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने का या फिर गाँव में सफाई अभियान, पौधारोपण,रक्तदान कैंप, नशामुक्ती, पाखंडवाद, सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ या अन्य कोई भी अभियान।
    7. यह कि यदि मैं ''विलेज ईरा'' द्वारा मुझे उपलब्ध करवाए गए प्रेस कार्ड का गलत इस्तेमाल करते हुए या दुरुपयोग करते हुए पाया जाता हूँ/जाती हूँ तो इसका जिम्मेवार स्वंय मैं ही होउंगा।
    8. यह कि मैं संस्था के किसी भी नियम के विपरित कार्य करते हुए पाया जाता हूँ/जाती हूँ तो मुझे तुरंत प्रभाव से पदमुक्त कर दिया जाए।
    9. यह कि मैंने ''विलेज ईरा'' के सभी नियमों व शर्तों को अच्छी तरह से पढ़ व समझ लिया है। मैं संस्था के सभी नियमों को स्वीकार करता हूँ/करती हूँ तथा भविष्य में इन सभी नियमों का पूरी ईमानदारी से पालन करुंगा/करुंगी।
    शपथकार

    नोट : जो भी नागरिक ''विलेज ईरा'' परिवार से जुड़ना चाहते हैं वे नीचे दिए गए आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारियाँ भरकर फार्म सब्मिट कर दें। फार्म सब्मिट करने से पहले आवेदनकर्ता की फोटो, हस्ताक्षर व एक फोटो आईडी वोटर कार्ड या आधार कार्ड अवश्य अपलोड कर देवें। अधुरा फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

  • APPLICATION FORM

  • Should be Empty: