Breaking News

लाइंस क्लब पिहोवा रायल की ओर से चार्टर नाइट सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया



विलेज ईरा । ब्यूरो चीफ राजेश वर्मा 

पिहोवा, 11 मार्च 
            लाइंस क्लब पिहोवा रॉयल द्वारा एक निजी रेस्टोरेंट में चार्टरनाइट सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे राज्य मंत्री संदीप सिंह और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वीरेंद्र मेहता ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वरिष्ठ अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध समाजसेवी एवं एमडी सेंसोन्स पेपर मिल प्रदीप सैनी और पिहोवा नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि ने हिस्सा लिया। आए हुए अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। लायंस क्लब पिहोवा प्रधान हनु चक्रपाणि ने 6 महीने में क्लब द्वारा करवाए गए कार्यों का वर्णन किया।लायंस क्लब पिहोवा रॉयल द्वारा एक जरूरतमंद छात्रों को ₹11000 की सहायता दी गई। लायंस क्लब पिहोवा को राज्य मंत्री संदीप सिंह के द्वारा 2लाख 51 हजार की सहयोग राशि दी गई और एमडी सेंसोन्स पेपर मिल प्रदीप सैनी ने भी 31000 की सहयोग राशि क्लब को दी। आए हुए अतिथियों और शहर की समाजिक संस्थाओं और गणमान्य लोगों का पहुंचने पर पिहोवा नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि द्वारा स्वागत किया गया।
>>>>>राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि लायंस क्लब पिहोव रॉयल की तरफ से बहुत ही अच्छे कार्य किए जा रहे हैं। क्लब के द्वारा निरंतर अलग-अलग अभियान चलाए जा रहे हैं जिससे लोगों को जागरुक किया जा रहा है। क्लब के द्वारा पर्यावरण बचाओ, पौधारोपण अभियान, जरूरतमंद की सहायता, बच्चों की आंखों के चेकअप कैंप हो या अधिकारी क्लब के द्वारा किए जा रहे हैं। क्लब के यह कार्य बहुत ही सराहनीय है।

>>>>प्रसिद्ध समाजसेवी एवं सेंसोन्स पेपर मिल एमडी प्रदीप सैनी ने कहा कि क्लब के द्वारा किए गए कार्य बहुत ही सराहनीय है। और आगे भी क्लब इसी प्रकार से जनहित के कार्य करता रहे।
>>>>लायंस क्लब पिहोवा रॉयल प्रधान हनु चक्रपाणि ने कहा कि क्लब हमेशा से ही लोगों की सहायता के लिए तत्पर खड़ा रहता है। क्लब के द्वारा 6 महीने में किए गए कार्यों को बताया गया। क्लब के द्वारा विभिन्न समय पर कैंपों का आयोजन किया गया जिसमें हेल्थ चेक अप कैंप, मेडिकल कैंप, नेत्र जांच कैंप आदि कार्य क्लब के द्वारा करवाए गए। इसी कड़ी में क्लब के द्वारा लड़की को भी 11हजार की सहयोग राशि दी गई। उन्होंने यह भी बताएगी क्लब के द्वारा जनहित लगभग ₹1लाख की लागत से नगरपालिका पिहोवा के बाहर शेल्टर स्टैंड का निर्माण भी किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि क्लब हमेशा ही समाज हित के कार्य करता रहेगा।
>>>>>इस अवसर पर एडवोकेट शिव दर्शन मुरार, डॉ मंगला,डॉ अवनीत वड़ैच, मनमोहन चक्रपाणि , डॉ सुदर्शन चुग, रोटरी क्लब प्रधान राजीव तनेजा, कुरुक्षेत्र लायंस क्लब प्रधान दीपक चोपड़ा और लायंस क्लब रॉयल पिहोवा के सभी सदस्यगण सचिव संदीप गर्ग, ट्रेजर रोहित गर्ग नगरपालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, जयपाल कौशिक (पार्षद), प्रिंस गर्ग (पार्षद), अमित बंसल, रवि जिंदल, शाश्वत चक्रपाणि, सचिन शर्मा, अंकित गर्ग, दीपांशु गर्ग, कार्तिक चक्रपाणि, लकी गोयल,रविकान्त कौशिक, एडवोकेट मंगलम कौशिक, सौरभ गुलाटी, संदीप सिंगला, रवि बंसल, दिनेश जिंदल, विजय गर्ग, रोमित गर्ग व मुकेश बंसल ,हिमांशु गर्ग , रोमित गर्ग ,तेजपाल जी
मौजूद रहे।

No comments

होम | गोपनीयता | साईट जानकारी | विज्ञापन रेट | आर्काईव | अस्वीकरण | हमारे साथ काम करें | हमारे बारे में | हमसे संपर्क करें |