Breaking News

लोकसभा चुनाव के लेकर पिहोवा विधानसभा में रैली, जनसभा, होर्डिंग, पोस्टर इत्यादि के लिए स्थान किए निर्धारित:-अमन


>>>चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार संबंधित स्थानों पर ही अनुमति लेकर कर सकते है अपनी जनसभा, 
>>>एआरओ कम एसडीएम से अनुमति उपरांत ही संबंधित स्थानों का कर सकते है प्रयोग
ब्यूरो चीफ राजेश वर्मा।
कुरुक्षेत्र/पिहोवा, 26 मार्च 

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा चंडीगढ़ की हिदायत अनुसार राजनीतिक दलों, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए रैली, जनसभा, तथा फ्लेक्स-बैनर इत्यादि के लिए 14-पिहोवा के अंतर्गत पड़ने वाले ब्लॉक इत्यादि के लिए जगह निर्धारित की गई है। रैली इत्यादि के लिए स्थान उपलब्ध होने पर सहायक निर्वाचन अधिकारी कम उपमंडल अधिकारी नागरिक द्वारा राजनीतिक पार्टी को रैली, जनसभा की अनुमति सशर्त प्रदान की जाएगी।
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम अमन कुमार ने कहा कि पिहोवा विधानसभा क्षेत्र में रैली के लिए 3 जगह निर्धारित की है, जिसमें नई अनाज मंडी पिहोवा, हुडा पार्क गुहला रोड पिहोवा व मंडी के साथ-साथ हिसार रोड पर 200 फुट दोनों ओर व अनाज मंडी पुराना शिव मंदिर पिहोवा को शामिल किया गया है। इन लोकसभा चुनावों में रैलियों का आयोजन करने से पहले एआरओ कम एसडीएम से अनुमति लेनी होगी। उन्होंने कहा कि पिहोवा विधानसभा क्षेत्र में फ्लेक्स, बैनर, पब्लिक मीटिंग व प्रचार-प्रसार करने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में जगह निर्धारित की गई है। इन निर्धारित जगहों पर ही एआरओ की अनुमति के साथ फ्लेक्स और बैनर लगा सकेंगे। इस विधानसभा के शहरी क्षेत्र में सरस्वती पार्क पिहोवा, एससी ग्राउंड नजदीक एसी आफिस पिहोवा, केशव पार्क फोर मरला कालौनी पिहोवा, ब्रहमजून रोड पिहोवा पर फ्लेक्स व बैनर लगा सकते है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी फ्लेक्स, होर्डिंग्स के लिए 96 जगह निर्धारित की है, जिसमें अधोया में पावर हाउस के पास अधोया रोड पर, अरुणाय में छज्जुपु रोड से अरुणाय बस स्टैंड तक, अरुनैचा में मेन रोड से गांव अरनैचा रोड पर, अस्मानपुर में ढांड रो से गांव मेन सडक़ पर दोनों ओर, बाखली में चीका रोड से गांव मेन सडक़ पर, बाखली खुर्द स्योंसर रोड पर गत्ता मिल के साथ, बटहेड़ी में रुआ रो पर को-आपरेटिव बैंक के पास, भेरियां में मेन सडक़ पर महात्मा गांधी बस्ती के साथ, बोढा में नहर की पुली से शिव मंदिर तक, भौर सैयदां में मेन रोड पर पावर हाउस के पास, बीबीपुर कलां में बस स्टैंड से लेकर विनोद की दुकान तक, बिलोचपुरा में गांव की मुख्य सडक़ पर शराब के ठेके के पीछे, बोधनी में पटियाला रोड पर टंकी के पास, चनालहेड़ी में स्कूल के पास खुली जगह, छज्जुपुर में तलहेड़ी रोड पर महात्मा गांधी बस्ती के पास, छेलौं में बगथला रोड पर टंकी के पास, डेंरा फतेह सिंह में संधौला माईनर वाली सडक़ से लेकर तालाब तक, डेरा नानक पुरा में रुआं रोड नहर की पुली के पास, धनीराम पुरा में अरुनाए रोड पर मंदिर के पास, धूलगढ़ में मांगना रोड पर तालाब के पास स्थान निर्धारित किए गए है।
एआरओ ने कहा कि दिवाना में चीका रोड पर पटवार खाने के पास, गलेडवा में गुलडेहरा रोड से मेन सडक़ तालाब तक, गढ़ी रोड़ान में लिंक रोड पर, गढ़ी सिंघा में जोहड़ के पास, गढ़ी लांगरी में चीका रोड पर तालाब के पास, गुलडेहरा में श्मशान घाट के पास मेन रोड पर, गुमथला गढु में गुमथला गढु में तालाब के पास, हमीरा फार्म में लिंक रोड पर मंदिर के पास, हरिगढ़ भौरख में टीकरी रोड पर गऊ चरान की खाली भूमि के पास, हेलवा में भागल रोड पर जोहड़ के पास, इसाक में कराह साहब से गांव इसाक वाली रोड पर स्कूल तक, जखवाला में टयूकर रोड रिंग बांध पर, झिंवरहेड़ी में गांव की मेन रोड पर, जुल्मत में बोधनी रोड पर, जुरासी कलां में बस स्टैंड के पास जोहड तक, जुरासी खुर्द में पटियाला रोड के गांव की मुख्य गली पर, ककराला गुजरान में भागल रोड पर टंक के पास, कलसा में बस स्टैंड मोहनपुर रोड पर तालाब के पास, कराह साहिब में स्कूल के सामने चौक के पास, खैरी गुलडेहरा रोड पर तालाब के पास, मदनपुर में बेगपुर रोड पर स्कूल के पास, मांगना में थाना रोड पर पीर के पास स्थान निर्धारित किए गए है।
उन्होंने कहा कि मोहनपुर में कलसा रोड पर टंकी के पास, मोरथली तालाब के पास, मुर्तजापुर में छैलों रोड पर जोहड़ के पास, नीमवाला में इसाक रोड पर श्मशान घाट के पास, रामगढ़ रोड में पंचायत घर के सामने मेन चौक पर, रत्नगढ़ ककराली में शिव मंदिर व पंचायत घर के पास, रुआ में गउचरान के पास, स्याणा खुर्द में गांव के लिंक रोड पर, सैंसा में लिंक रोड पर, संधोला में शिव मंदिर के पास, संधोली में गुरुद्वारे के पास, सरस्वती खेड़ा में धनीरामपुरा रोड पर गऊचरान के पास, सारसा में लिंक रोड पर कराना जोहड़ के पास, सतोड़ा में लिंक रोड पर सरस्वती के पास, स्योंसर में मंदिर व तालाब वाले मोड पर, शाहपुर में बोधनी रोड पर महात्मा गांधी बस्ती के पास, स्याणा सैयदां में शाहपुर रोड पर बड़े तालाब के पास, सिंगपुरा में खेड़े के पास, सुरमी में मेन रोड पर पशु अस्पताल के पास, तलहेड़ी में बस स्टैंड के पास जोहड़ के साथ, थाना में मांगना रोड पर कचरा शैड के पास, चुनिया फार्म में मेन एंट्री नानक पुरा रोड, झिंवरहेड़ी-1 में मेन रोड से पंचायत घर तक, पिपली माजरा में लुखी रोड से स्कूल की तरफ जाने वाली सडक़, भूस्थला में झांसा रोड से अंदर पुषपिंद्र के घर के पास, झांसा में ठोल कुरुक्षेत्र रोड पर गोगपुर प्वाईंट पर मंडी की ओर 100 फीट तक दोनों ओर, रोहटी में इस्माईलाबाद-झांसा रोड पर शिव मंदिर के पास, टबरा में स्कूल वाले रास्ते के साथ, खेड़ी शहीदां में इस्माईलाबाद रोड पर गांव की तरफ बस स्टैंड पर दोनों ओर, थादंडा में गांव में रोड पर चक्की के पास, बचकी में चौपाल के पास अड्डïे पर खाली जगह, डेरा सुरजगढ़ में मेन चौंक से लेकर सोहन लाल के घर तक, दुनिया माजरा में मटोली राम प्रजापत के दुकान से बच्चना राम के मकान तक स्थान निर्धारित किए गए है।
उन्होंने कहा कि गंगहेड़ी में गांव के तालाब से लेकर वाल्मीकि चौपाल तक, जलबेहड़ा में बस स्टैंड पर काका राम की दुकान से लेकर रामेश्वर के मकान तक, कंथला में दलबीरा, दयाल सिंह के घर सामने अड्डïे पर खाली जगह, लोटनी में अड्डïे से लेकर गांव तक खाली जगह, मलिकपुर में गांव में पानी की टंकी के पास अड्डïे पर, मांडी में सरदारा सिंह के प्लाट के साथ अड्डïे पर खाली जगह, मेघा माजरा में श्याम सिंह के मकान से गुरमुख के मकान तक, मडाडो में नैसी रोड वाला चौक, नैसी में रिंग बांध से लेकर मडाडो वाली सडक़ तक, शेरगढ़ टबरा में रघुबीर सिं के डेरे से लेकर चौक टबरा तक, तंगौाली में समेरचंद के घर से लेकर जोहड़ तक, ठसका मीराजी में बलकार सिंह के मकान से अमर सिंह के मकान तक, लौहार माजरा में बस अड्डे से लेकर पंचायत घर तक, खानपुर रोड में धर्म सिंह के मकान ये स्कूल तक, कमोदा में पशु अस्पताल से लेकर ममता रानी भूतपूर्व सरपंच के घर तक, भैसी माजरा में पिंडारसी रोड से माला राम के मकान से लेकर जय सिं के मकान तक, खिजरपुरा में सुल्तान जाट के घर से स्कूल तक, अजमतपुर में सुखराम सिंह नंबरदार के मकान के पास खाली जगह पर स्थान निर्धारित किए गए है।

No comments

होम | गोपनीयता | साईट जानकारी | विज्ञापन रेट | आर्काईव | अस्वीकरण | हमारे साथ काम करें | हमारे बारे में | हमसे संपर्क करें |