Breaking News

किसानों को जल सरंक्षण के प्रति जागरुक करने के लिए धान की सीधी बिजाई पर दिया जा रहा है अनुदान

पिहोवा 21 अप्रैल, (ब्यूरो चीफ राजेश वर्मा) ।

 उप-मंडल कृषि अधिकारी पिहोवा डा. मनीष कुमार वत्स ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग कुरुक्षेत्र के डॉ उप-निदेशक प्रदीप मील मार्गदर्शन में सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक योजनायें धरातल पर संचालित की जा रही है, इसी कड़ी में जल संरक्षण अभियान के तहत धान की सीधी बिजाई की और किसानों को आकर्षित करने के लिए किसान इस बार भी पिछले वर्ष की भांति 4 हजार रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से अनुदान देगी। उप-मंडल पिहोवा में इस बार धान की सीधी बिजाई का 6 हजार एकड़ का लक्ष्य रखा गया है, कोई भी किसान जितने एकड़ में चाहे धान की सीधी बिजाई करेगा तो उसे 4 हजार रूपये प्रति एकड़ का अनुदान दिया जायेगा। इसके साथ-साथ जिला कुरुक्षेत्र में 50 धान की सीधी बिजाई की मशीनों को अनुदान पर भी दिया जा रहा है जिसके लिए 40 हजार रूपये प्रति मशीन का अनुदान दिया जाएगा। इच्छुक किसान एग्रीहरियाणा.जीओवी.इन पर जा कर पंजीकरण करवा सकता है। मशीन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी, जिसका चयन जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी द्वारा किया जायेगा। अत: किसानों से अपील की जाती है कि धान की सीधी बिजाई करें एवं जल संरक्षण में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का सहयोग करें।

No comments

होम | गोपनीयता | साईट जानकारी | विज्ञापन रेट | आर्काईव | अस्वीकरण | हमारे साथ काम करें | हमारे बारे में | हमसे संपर्क करें |