Breaking News

शिवसेना हिंदुस्तान अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव : पवन गुप्ता


------------------
दूसरे दलों को छोड़कर पार्टी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को दी नई जिम्मेवारी

विलेज ईरा ।
कुरुक्षेत्र ( राजेश कुमार वर्मा ) ,

महाराणा प्रताप सभा भवन राजपूत धर्मशाला में शिव सेना हिंदुस्तान व हिंदुस्तान शक्ति सेना के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता व प्रदेश अध्यक्ष जागीर मोर ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में अकेले ही चुनाव लड़ेगी। लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे हरियाणा में बैठकों का सिलसिला जारी है। लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। आचार संहिता लगते ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा विधिवत रूप से कर दी जाएगी। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में राजनीतिक उठा पटक चल रही है। उससे प्रदेश की जनता सशक्त नेतृत्व चाहती है। ऐसा राजनीतिक नेतृत्व जोकि जनता की उम्मीद पर खरा उतर सके और उन्हें समान अधिकार, शिक्षा, रोजगार, सुरक्षा और देश के अन्नदाता की कदर समझकर उसे वह सम्मान दिला सके जिसका वह बरसों से हकदार है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद उनकी पार्टी देश की अर्थव्यवस्था की रीड को मजबूत करने का काम करेगी। जिससे समाज में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी सीधे तौर पर लाभ पहुंचेगा। पूरी व्यवस्था समान अधिकार और योग्यता पर आधारित होगी। जिसमें किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया जाएगा। समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए पार्टी नीतियां बनाएंगे और उन्हें धरातल पर लागू करेगी। इस अवसर पर एक बैठक का आयोजन जागीर मोर की अध्यक्षता में किया गया। यह आयोजन महाराणा प्रताप सभा भवन राजपूत धर्मशाला कुरूक्षेत्र में हुआ। अन्य दलों से पार्टी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपी गए। जिसमें अखिल कुमार हरियाणा प्रदेश महासचिव, संजय राणा लुखी जिला अध्यक्ष, संदीप गोयल नगर प्रमुख पिहोवा, कश्मीर चंद नगर उपाध्यक्ष, सेवा और छात्र संघ कुरुक्षेत्र से परीक्षित राणा इन सब को नए दायित्व दिए गए। पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ विचार विमर्श किया गया कि  आने वाले लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी शिवसेना हिंदुस्तान और हिंदुस्तान शक्ति सेना  की तरफ से की जा रही है, जिसमें कुछ दिनों के बाद उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी। बैठक में शामिल राजकुमार शर्मा धनी रामपुरा, मोहित राणा बीबीपुर, राकेश नीमवाला और अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।

फोटो कैप्शन
शिवसेना हिंदुस्तान व हिंदुस्तान शक्ति सेना के प्रमुख पवन गुप्ता व जगीर मोर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए।

No comments

होम | गोपनीयता | साईट जानकारी | विज्ञापन रेट | आर्काईव | अस्वीकरण | हमारे साथ काम करें | हमारे बारे में | हमसे संपर्क करें |